Observant

I am standing still

Rooted within me

Everything around me everyone around me

Is moving in all the directions as fast as they could as much as they could

Why they move, what is the purpose, who will benefit, what is the achievement, where will they reach

No one knows

I am the observant who only know where he is

मंसूबा

गहरा और गहरा हो चला है

जैसे जैसे सूखने लगा है

मुठ्ठी में समाएगा अब इतना ही बचा है

चंद रेत के सहारे एक समंदर खड़ा है

छलकने को बेताब पड़ा है

एक मंसूबा अपनी औक़ात से बड़ा है

ख़ुदख़ुशी से ख़ुदगुदी

सिसकता शिकस्तों का सोग कैसा

नागवार हैरतों का ऐतराज़ कैसा

अब है ये एहतराम कैसा

इंतज़ार भी है

तो अंजाम-ए-आगाज़-ए-उम्मीद जैसा

इनाम भी हैतो अंदाज़-ए-सुकूं जैसा

ख़ुदख़ुशी से ख़ुदगुदी जैसा